आगरा :जिले के बाह और जैतपुर थाना का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी प्रोटोकॉल ने बैरक, फैमिली क्वार्टर और माल खाना अभिलेखों की गहनता से जांच पड़ताल की. निरीक्षण के दौरान एसपी दोनों थानों की पुलिस के कार्य से संतुष्ट नजर आए. इस दौरान उन्होंने पुलिस को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया.
महिला फरियादियों की समस्या का निस्तारण तुरंत करे पुलिस: एसपी - बाह पुलिस स्टेशन
आगरा के बाह और जैतपुर थाना का एसपी प्रोटोकॉल ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया.
दरअसल, एसपी प्रोटोकॉल एमपी सिंह ने बाह और जैतपुर थाना का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानों की बैरिक, फैमिली क्वार्टर, माल खाना, मिशन शक्ति, महिला डेस्क, सहित थाना परिसर में सफाई व्यवस्था आदि को देखा. एसपी ने आपराधिक रजिस्टर के साथ अन्य अभिलेखों की भी गहनता से जांच की. निरीक्षण के दौरान एसपी एमपी सिंह महिला फरियादियों की समस्याओं के समाधान की प्रगति से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने इस दौरान थानाध्यक्ष बाह बीआर दीक्षित और थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह को लंबित विवेचना के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी बाह जगमोहन सिंह बुटोला मौजूद रहे.
एसपी प्रोटोकॉल एमपी सिंह ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने यहां वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए. इन पर सख्त कार्रवाई करके जेल भेजें. एसपी ने कहा कि थाना परिसरों में मिशन शक्ति के तहत स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को तत्काल सुना जाए और महिला अपराधों की रोकथाम के लिए जल्द कार्रवाई की जाए. महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए.