आगरा:एसपी जीआरपी ने आगरा कैंट जीआरपी थाना के 12 सिपाहियों को लाइनहाजिर और एक मुंशी को निलंबित किया है. आरोप है कि मुंशी ने दो माह में भी सिपाहियों की ड्यूटी नहीं बदली गई थी. जबकि, एक सप्ताह में ही सिपाहियों की ड्यूटी बदलने का आदेश है. इसके चलते ही एसपी जीआरपी ने यह सख्त कार्रवाई करते हुए सीओ जीआरपी को जांच सौंपी है. इस कार्रवाई से जीआरपी में खलबली मची हुई है.
बता दें कि जीआरपी में हर सप्ताह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदली जाती है. निर्देश यह हैं कि यदि एक सिपाही की प्लेटफार्म पर ड्यूटी है तो उसकी अगले सप्ताह स्क्वाड में ड्यूटी होगी. यानी हर सप्ताह में सिपाहियों की ड्यूटी बदलना अनिवार्य है. बीते दिनों जब एसपी जीआरपी मुश्ताक अहमद ने आगरा कैंट जीआरपी थाना का निरीक्षण किया तो उनकी नजर में ड्यूटी चार्ट और रजिस्टर चेक करने पर लापरवाही सामने आई. इस पर ड्यूटी मुंशी संदीप कुमार से पूछताछ की गई.