आगराःसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है. यूपी सरकार की ओर से दस घंटे बिजली दी जा रही है. आगरा में भूजल स्तर नीचे चला गया है. ऐसे में किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. मांग की गई कि बिजली की आपूर्ति दस घंटे से बढ़ाकर 20 घंटे की जाए. कहा कि बीजेपी यूपी की पहली ऐसी सरकार है जिसने कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगा दी है.
सपा नेताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन का ऐलान किया. पहले भी जब आंदोलन किया गया तो सरकार ने इसे वापस ले लिया था. अब तीन माह पहले दोबारा नलकूप पर जीएसटी लगा दी गई है. सपा इसका विरोध करती है. सरकार इसे वापस ले. किसानों के नलकूप कनेक्शन काटने और जोड़ने पर भी 18 प्रतिशत जीएसटी है. किसानों के उत्पीड़न और सरकार की मनमानी के खिलाफ सपा हल्ला बोलेगी. इसी के तहत डीवीवीएनएल कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
सपा के जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सपा किसानों के हित की लड़ाई लड़ने जा रही है. किसानों को बीस घंटे बिजली मिलनी चाहिए. अभी सिर्फ छह घंटे मिल रही है. हमारी यह भी मांग है कि किसान पहले ही कोरोना से परेशान हैं. ऐसे में किसानों की दस हजार से एक लाख तक की आरसी काट दी गई है. उन्हें वसूली के लिए शिकार बनाया जा रहा है. इसी के विरोध में घेराव किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः शामली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 लोगों की मौत की आशंका
टोरेंट के खिलाफ भी करेंगे आंदोलन
आगरा में सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि सपा की मांग करती है कि मंदिर और मस्जिद में दो किलोवाट के कनेक्शन फ्री दिए जाएं. साथ ही 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त दी जाए अन्यथा सपा की ओर से टोंरेट पावर के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा.