आगरा:थाना शाहगंज के केदार नगर में रविवार को कहासुनी में विवाद के दौरान पड़ोसी ने पड़ोसी को गोली मार दी. पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.
रविवार देर शाम थाना शाहगंज क्षेत्र के केदार नगर में पड़ोसियों में विवाद हो गया. इस दौरान शादाब ने आसिफ पर जानलेवा हमला कर दिया. शादाब ने अपने अवैध असलहे से आसिफ को गोली मार दी. पैर में गोली लगने से आसिफ सड़क पर गिर पड़ा. खून बहते देख चीख-पुकार मच गई. भीड़ जुटती देखकर आरोपी शादाब हथियार लेकर फरार हो गया. घायल आसिफ के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर थाना शाहगंज प्रभारी समरेश सिंह मयफोर्स के साथ पहुंचे. इसके बाद एसीपी लोहामंडी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया. उसका इलाज जारी हैं. वहीं, पुलिस फरार आरोपी शादाब की तलाश में जुट गई है.