उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जूता कारखाना मालिक की गला रेत कर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

आगरा पुलिस को शुक्रवार को करीब सुबह आठ बजे जूता कारखाना मालिक की गला रेत कर हत्या की सूचना मिली. पुलिस को आशंका है कि हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई है.

Etv Bharat
जूता कारखाना मालिक हत्या

By

Published : Aug 5, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 4:56 PM IST

आगरा: शहर के रकाबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात जूता कारखाना मालिक की गला रेत कर हत्या की गई है. शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन मकान में जूता कारखाना मालिक का लहूलुहान शव मिला तो घर में कोहराम मच गया. सूचना पर सीओ सदर और पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि, छानबीन में अवैध संबंध में हत्या की आशंका है. मगर, पांच घंटे में दो हत्या और एक आत्महत्या से आगरा में कोहराम मच गया है.

रकाबगंज थाना क्षेत्र के औलिया रोड निवासी (25) सिकंदर की हत्या हुई है. सिकंदर का जूता कारखाना है. वह अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहा था. तभी उसकी गुरुवार देर रात गला रेत कर हत्या की गई है. सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि, मृतक सिकंदर का मकान बन रहा है. इसलिए सिकंदर अपने परिवार के साथ पड़ोस के एक मकान किराए पर रह रहा था. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि, सिकंदर हर दिन निर्माणाधीन मकान में सोता था. गुरुवार रात भी सिकंदर खाना खाकर निर्माणाधीन मकान में सोने चला गया. शुक्रवार सुबह जब सिकंदर घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे बुलाने निर्माणाधीन मकान पहुंचे. जहां चारपाई पर उसका लहुलुहान शव मिला.

इसे भी पढ़े-पीलीभीत विस्फोट मामलाः तीन बेटियों की मौत के बाद पिता और भाई गिरफ्तार

सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि, सिकंदर की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. इस मामले में परिजनों ने पड़ोसी बंटी और उसके परिजनों पर गला रेतकर सिकंदर की हत्या का आरोप लगाया है. मामले की छानबीन की जा रही है. लेकिन, अवैध संबंध में हत्या की आशंका है. परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

बता दें कि, गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह आठ बजे तक आगरा पुलिस चकरघिन्नी बनी रही. सबसे पहले गुरुवार देर रात करीब तीन बजे एत्मादउददौला पुलिस को सूचना मिली कि, कालिंदी विहार में रह रहे यातायात पुलिस में तैनात मुख्य आरक्षी कुबेर सिंह ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद शुक्रवार अलसुबह करीब चार बजे सिकंदरा पुलिस ने चांदी व्यापारी नवीन वर्मा की हत्या में भाजपा नेता टिंकू और उसके साथी अनिल को दबोच लिया. कार से चांदी व्यापारी का सिर और जंगल से धड़ भी बरामद कर लिया. इसके बाद सुबह आठ बजे रकाबगंज पुलिस को जूता कारखाना मालिक सिकंदर के गला रेत कर हत्या की सूचना मिली. इससे पुलिसकर्मी और अधिकारी पांच घंटे तक चकरघिन्नी बने रहे. दो हत्या से आगरा हिल गया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 5, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details