आगरा: शहर के रकाबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात जूता कारखाना मालिक की गला रेत कर हत्या की गई है. शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन मकान में जूता कारखाना मालिक का लहूलुहान शव मिला तो घर में कोहराम मच गया. सूचना पर सीओ सदर और पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि, छानबीन में अवैध संबंध में हत्या की आशंका है. मगर, पांच घंटे में दो हत्या और एक आत्महत्या से आगरा में कोहराम मच गया है.
रकाबगंज थाना क्षेत्र के औलिया रोड निवासी (25) सिकंदर की हत्या हुई है. सिकंदर का जूता कारखाना है. वह अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहा था. तभी उसकी गुरुवार देर रात गला रेत कर हत्या की गई है. सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि, मृतक सिकंदर का मकान बन रहा है. इसलिए सिकंदर अपने परिवार के साथ पड़ोस के एक मकान किराए पर रह रहा था. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि, सिकंदर हर दिन निर्माणाधीन मकान में सोता था. गुरुवार रात भी सिकंदर खाना खाकर निर्माणाधीन मकान में सोने चला गया. शुक्रवार सुबह जब सिकंदर घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे बुलाने निर्माणाधीन मकान पहुंचे. जहां चारपाई पर उसका लहुलुहान शव मिला.
इसे भी पढ़े-पीलीभीत विस्फोट मामलाः तीन बेटियों की मौत के बाद पिता और भाई गिरफ्तार