उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे में किसान गोलीकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - आगरा शमसाबाद गोलीकांड

यूपी के आगरा में शमसाबाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किसान गोलीकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, तीन कारतूस बरामद किया है. आरोपी ने जमीनी विवाद में किसान पर फायरिंग की थी.

आगरा शमसाबाद किसान गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार.
आगरा शमसाबाद किसान गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : May 26, 2021, 5:40 PM IST

Updated : May 26, 2021, 9:03 PM IST

आगरा:जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के धिमश्री में घर के बाहर बरामदे में सो रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर घायल कर दिया था. वारदात को अंजाम देकर अज्ञात हमलावर फरार हो गए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक हमलावर को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

जानें पूरा मामला-

धिमश्री निवासी हरिकांत शर्मा (उम्र 60) अपने घर के बरामदे में सो रहे थे. इसी दौरान सोते हुए बुजुर्ग किसान को हमलावर ने गोली मार दी और फरार हो गया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई. घायल को उपचार के लिए आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी. पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में हमलावर को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस

किसान को गोली मारने वाले हमलावर को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो आरोपी हमलावर दुर्गेश निवासी धिमश्री की कहानी सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. उसने बताया कि गांव के ही चार-पांच लोगोंं से उसका जमीन का विवाद चल रहा है. जब घर से वो तमंचा लेकर निकला था, तभी मन में ठान लिया था, जो मिलेगा उसको ही गोली मार देगा. घर के बाहर हरिकांत शर्मा सोता हुआ मिला, जिसको उसने गोली मार दी. उसका कहना था कि अगर और भी लोग मिल जाते, तो उनको भी गोली मार देता.

आरोपी को नहीं था कोई पछतावा

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित को अपनी गिरफ्तारी पर कोई पछतावा नहीं था. उसने कहा कि इन लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. घर के सामने गोबर का घूरा डाल रखा है.

हो सकती है बड़ी घटना

पुलिस अधिकारियों को जो कहानी आरोपी ने बताई है, उसको सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. उसने बताया कि करीब 2 साल पहले जेल देखने के लिए उसने आगरा के एक थाना क्षेत्र में, पुलिस को फोन कर बताया था कि उसके पास तमंचा है और वह मामले में जेल गया था. अधिकारियों का मानना है कि समय रहते आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था.

पढ़ें-किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव

Last Updated : May 26, 2021, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details