आगरा:जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के धिमश्री में घर के बाहर बरामदे में सो रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर घायल कर दिया था. वारदात को अंजाम देकर अज्ञात हमलावर फरार हो गए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक हमलावर को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला-
धिमश्री निवासी हरिकांत शर्मा (उम्र 60) अपने घर के बरामदे में सो रहे थे. इसी दौरान सोते हुए बुजुर्ग किसान को हमलावर ने गोली मार दी और फरार हो गया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई. घायल को उपचार के लिए आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी. पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में हमलावर को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस
किसान को गोली मारने वाले हमलावर को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो आरोपी हमलावर दुर्गेश निवासी धिमश्री की कहानी सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. उसने बताया कि गांव के ही चार-पांच लोगोंं से उसका जमीन का विवाद चल रहा है. जब घर से वो तमंचा लेकर निकला था, तभी मन में ठान लिया था, जो मिलेगा उसको ही गोली मार देगा. घर के बाहर हरिकांत शर्मा सोता हुआ मिला, जिसको उसने गोली मार दी. उसका कहना था कि अगर और भी लोग मिल जाते, तो उनको भी गोली मार देता.
आरोपी को नहीं था कोई पछतावा