आगरा: जिले की सीवर व्यवस्था अब निजी कंपनी 'वबाग' संभालेगी. शनिवार को नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में महापौर और नगर आयुक्त ने कंपनी के अधिकारियों के साथ प्रक्रिया पूर्ण की. सभी सीवरेज पंपिंग स्टेशन की मेंटेनेंस के कार्य के एवज में राज्य सरकार की ओर से कंपनी को हर साल 42.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.
निजी कंपनी के हाथ में सीवर व्यवस्था
शनिवार को नगर आयुक्त अरुण प्रकाश और महापौर नवीन जैन ने प्राइवेट कंपनी वबाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कांटेक्ट पर हस्ताक्षर किए. अब सीवर के ओवरफ्लो होने या चोक होने पर जलकल विभाग के कर्मचारी नहीं आएंगे बल्कि चेन्नई की वबाग कंपनी के कर्मचारी सफाई करेंगे.
सीवर मेंटेनेंस का कार्य संभालेगी निजी कंपनी
जनता की समस्या और शिकायत के लिए कंपनी का टोल फ्री नंबर और कॉल सेंटर भी होगा. शहर के सभी एसटीपी, सीवरेज पंपिंग स्टेशन की देखरेख और मेंटेनेंस का काम भी इसी कंपनी के हाथों रहेगा. इसके एवज में राज्य सरकार की ओर से कम्पनी को हर साल 42. 80 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा.