आगरा:जनपद के ग्राम पंचायत मधेपुरा में प्रधान प्रत्याशी सीमा देवी की कुछ दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मढेपुरा के पूर्व प्रधान अशोक सिंह यादव की पत्नी सीमा देवी की तबीयत मतदान के बाद अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान सीमा देवी की मौत हो गई.
प्रधान बनने से पहले ही जिंदगी की जंग हार गई मढेपुरा की सीमा - Uttar Pradesh news
पंचायत चुनाव को लेकर आगरा जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रधान प्रत्याशी सीमा देवी की मतदान के बाद अचानक मौत हो गई. पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद सीमा देवी ने 649 वोट पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी चांदनी को 193 वोट से हराया, लेकिन ये खुशियां मनाने की बजाए परिवार गम में डूबा है.
सीमा देवी.
पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद सीमा देवी ने 649 वोट पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी चांदनी को 193 वोट से हराया. मतगणना केंद्र पर निर्वाचन की घोषणा पर खुशी जताने की बजाए परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं, गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने किसानों से वर्चुअल संवाद कर जाना गेहूं खरीद का हाल