उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: एसडीएम ने खूंखार कछुओं को शिफ्ट करने के दिए निर्देश - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को तालाब में गिरने के बाद कछुओं के हमले की शिकार हुई महिला की मौत हो गई. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने मृतका के परिवार से मुलाकात की. एसडीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल तालाब से कछुओं को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए.

एसडीएम ने कछुओं को शिफ्ट करने के दिए निर्देश

By

Published : Aug 17, 2019, 9:48 PM IST

आगरा:ब्लॉक शमसाबाद के गांव बांसवले में महिला पैर फिसलने से तालाब में गिर गई, जिसके बाद महिला पर कछुओं ने हमला कर दिया था. इससे महिला की मौत हो गई. महिला के मौत के बाद शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कछुओं को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए.

एसडीएम ने कछुओं को शिफ्ट करने के दिए निर्देश

पढ़ें- आगरा: जिला अस्पताल में भिड़े डॉक्टर और नर्स
क्या है पूरा मामला

  • गुरुवार को शौच के लिए जा रही महिला चम्पा देवी का पैर अचानक तालाब में फिसल गया था.
  • इसके बाद तालाब में मौजूद कछुओं ने महिला को अपना शिकार बना लिया था.
  • कछुओं के शिकार से महिला की मौत हो गई.
  • कछुओं के प्रकोप से हुई मौत के बाद एसडीएम फतेहाबाद ने गांव का दौरा किया.
  • एसडीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल गांव के तालाब से कछुओं को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए.
  • एसडीएम ने मृतक महिला के परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details