उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में सामान खरीदने बाजार गए युवक की सड़क हादसे में मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

आगरा में थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को आगरा बाह मार्ग पर एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.

युवक की सड़क हादसे में मौत
युवक की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Oct 25, 2022, 11:27 AM IST

आगरा:थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को आगरा बाह मार्ग पर कृष्णा ढाबा के पास बाजार जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे युवक घायल हो गया. पुलिस उसे सीएचसी ले गई. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, निहाल सिंह (30) पुत्र मानसिंह निवासी मोहल्ला हंसगली जरार थाना बाह सोमवार देर शाम को बाइक से बाजार सामान लेने गया था. तभी आगरा बाह मार्ग पर कृष्णा ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें:बीच सड़क पर युवकों में मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में चले लात-घूंसे

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. सोमवार की रात को ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details