उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रितिका हत्याकांड में वीडियो आए सामने, आरोपी की हुई पहचान - ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट

आगरा की ब्लॉगर रितिका हत्याकांड से जुड़े वीडियो एक-एक कर सामने आ रहे हैं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रितिका को चौथी मंजिल से फेंकने के बाद आरोपी पति गले का फंदा और हाथ की रस्सी खोलते दिख रहा है. वहीं, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें महिला फ्लैट से नीचे गिरते दिखाई दे रही है.

रितिका हत्याकांड
रितिका हत्याकांड

By

Published : Jun 25, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 6:29 PM IST

आगरा:ब्लॉगर रितिका हत्याकांड से जुड़े वीडियो एक-एक कर सामने आ रहे हैं. 24 जून दोपहर 12 बजे करीब रितिका को उसके पति और ननद ने ताजगंज स्थित ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से फेंककर हत्या कर दी थी. इसके 15 मिनट बाद आरोपी पति मृतका पत्नी रितिका के गले का फंदा और हाथ की रस्सी खोलने आया था. इसका एक वीडियो सामने आया है. वहीं, अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर से रितिका को फेंककर मौत के घाट उतारने के मामले में एक और सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें मृतका रितिका फ्लैट से नीचे गिरते दिखाई दे रही है. पुलिस ने अब तक रितिका के पति आकाश गौतम, उसकी दो बहनों और रितिका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

हत्या के दिन (24 जून) को रितिका के पति आकाश गौतम सहित उसकी 2 ननद और 2 अन्य लोग ताजगंज फेस-1 स्थित ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट के एंट्रेंस पर पहुंचे थे. इन लोगों ने अपार्टमेंट में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी की थी. इस बात का सबूत अपार्टमेंट के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सभी लोग 2 बाइक से आए थे. वहीं, अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड को भी गलत फ्लैट नंबर बताकर गुमराह किया था. लेकिन, अब रितिका हत्याकांड से जुड़ा एक ओर वीडियो सामने आया है. इसमें अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से पत्नी रितिका को फेंकने के बाद आरोपी आकाश गौतम 15 मिनट बाद उसकी लाश के पास पहुंचा था. उसने रितिका के गले में कसा कपड़े का फंदा और हाथ में बंधी रस्सी खोलने का प्रयास किया था. इसका वीडियो भी बनाया गया है. यह वीडियो अब सामने आया है.

रितिका हत्याकांड से जुड़े वीडियो वायरल

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया. इसमें फॉरेंसिक टीम को कई ऐसी चीजें मिलीं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि रितिका ने जान बचाने के लिए आखिरी सांस तक आरोपियों से लोहा लिया. जिस फ्लैट में रितिका और विपुल रह रहे थे. वहां का सारा सामान बिखरा पड़ा था. दीवारों पर नाखून खरोंच के निशान थे. गमले टूटे पड़े थे. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रितिका ने आखिरी वक्त तक आरोपियों से जान बचाने के लिए संघर्ष किया.

गाजियाबाद नहीं, आगरा की मूल निवासी थी रितिका
रितिका की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन भी 24 जून को देर रात आगरा पहुंच गए थे. रितिका के भाई उत्कर्ष सिंह ने बताया कि वह लोग आगरा के मोती कटरा क्षेत्र के मूल निवासी हैं. पिता सुरेंद्र सिंह की नौकरी के चलते करीब 15 साल पहले गाजियाबाद शिफ्ट हो गए थे. रितिका के मामा आकाश के घर के पास टूंडला नगला झम्मन में रहते हैं. रितिका के परिवार वालों ने आकाश पर पहले भी बेटी को टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. उनके मुताबिक, रितिका ने शुक्रवार को गाजियाबाद आने के लिए कहा था. इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.

शादी के बाद टॉर्चर करता था आकाश
रितिका के भाई उत्कर्ष ने बहन की मैरिड लाइफ के बारे में पुलिस को कई अहम बातें बताईं. सूत्रों के अनुसार रितिका और आकाश गौतम ने 2014 में लव मैरिज की थी. आकाश फिरोजाबाद के टूंडला का रहने वाला है. परिवार ने रितिका से संपर्क रखना बंद कर दिया था. लेकिन, आकाश के घर के करीब रहने वाले रितिका के मामा परिवार को सारी जानकारी देते थे. आकाश शुरू से कुछ नहीं करता था. रितिका उसे काम करने के लिए फोर्स करती थी. इसको लेकर दोनों में कई बाद झगड़ा भी हुआ. एक बार आकाश ने आवेश में आकर रितिका को जला भी दिया था. वह उसे मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करता था.

आकाश के काम न करने के कारण रितिका ने फिरोजाबाद के एक स्कूल में जॉब करना शुरू कर दिया. आकाश के टॉर्चर से परेशान होकर ही रितिका उससे अलग रहने लगी. दोनों सिर्फ 3 साल तक साथ रहे. इसके बाद रितिका की दोस्ती फिरोजाबाद निवासी विपुल अग्रवाल से हो गई थी. विपुल का भी अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था. दोनों में नजदीकियां बढ़ने के बाद लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था. इसकी जानकारी आकाश को थी. रितिका ने गुरुवार को अपनी मां से बात की थी. उस समय वो बहुत परेशान थी. उसने कहा था कि शुक्रवार को वो गाजियाबाद आएगी. घरवाले उसके आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, शाम को उसकी हत्या की सूचना आई. रितिका फूड और फैशन ब्लॉगर का काम कर रही थी.

एक जगह ज्यादा महीने नहीं टिकते थे रितिका-विपुल
रितिका के प्रेमी विपुल ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं. उसने बताया कि रितिका और वह किसी भी जगह 2 महीने से ज्यादा नहीं टिकते थे. बताया कि ओम श्री अपार्टमेंट में भी 2 महीने पहले ही किराये पर फ्लैट लिया था. ओम श्री अपार्टमेंट निर्माणाधीन है. वहां के ज्यादातर फ्लैट अभी खाली हैं.

रितिका को दी गईं थीं यातनाएं
रितिका के प्रेमी विपुल ने पुलिस को कई बातें बताईं. उसके अनुसार रितिका का पति आकाश गौतम अपनी दो बहनों सहित 2 अन्य अंजान युवकों को लेकर रितिका के घर आया था. सभी जबरन फ्लैट में दाखिल हुए. इसके बाद विपुल को जबरन बंधक बना लिया गया. वहीं, रितिका के हाथ बांधकर उसे यातनाएं दी गईं. जैसे-तैसे हिम्मत करके विपुल ने खिड़की के कांच तोड़कर शोर मचाया. लोगों के आने की आहट सुनकर आरोपियों ने रितिका को अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे रितिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

सीसीटीवी में दिखे 5 लोग
पुलिस ने फ्लैट के सामने वाली बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो चौंकाने वाली बात सामने आई. अपार्टमेंट के एंट्री पॉइंट पर आकाश गौतम सहित 4 अन्य लोग दिखाई दिए. इनमें से 2 आकाश की बहनें हैं. इनको पुलिस ने आकाश के साथ मौके से गिरफ्तार किया था. लेकिन, सीसीटीवी में नजर आए दो अन्य युवक मौके से पुलिस को नहीं मिले. पुलिस दोनों युवकों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा युवक की हत्या का आरोप, परिजनों ने शव देने से किया इंकार

फ्लैट मालिक से होगी पूछताछ
रितिका और विपुल अग्रवाल जिस ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट के 401 नंबर फ्लैट में रह रहे थे, उसे फ्लैट मालिक ने 13 हजार रुपये और बिजली बिल का अलग भुगतान सहित दिया था. लेकिन, फ्लैट किराये पर देने से पहले दोनों के बीच कोई करार नहीं हुआ था. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने फ्लैट मालिक को भी इस मामले में शामिल कर पूछताछ करने के आदेश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 25, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details