आगरा:ताजनगरी में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बाद लोग खासा परेशान हैं. शुक्रवार की सुबह पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने से दहशत की स्थित पैदा होती जा रही है. खुद को सुरक्षित करने के लिए लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. डर इस कदर व्याप्त है कि लोगों ने कस्बों की गलियों में खुद बैरिकेडिंग लगाना शुरू कर दिया है.
पुलिस करा रही है लॉकडाउन का पालन पुलिस करा रही है लॉकडाउन का पालन
जिले के शमसाबाद, फतेहाबाद क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से लोग लॉकडाउन का स्वयं सख्ती से पालन कर रहे हैं. कस्बों और देहात क्षेत्रों की गलियों में बैरिकेडिंग लगाई जा रही हैं. ताकि कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके.
वहीं पुलिस लगातार पैदल मार्च कर रही है. लोगों को लॉउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट कर जागरूक भी किया जा रहा है. हालांकि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं. जिस वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.