उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल का जश्न मनाने दोस्तों संग पुंडुचेरी गए आगरा के युवक की समुद्र में डूबने से मौत - आगरा युवक की नववर्ष पर मौत

नए साल के जश्न में आगरा के युवक की जान चली गई. युवक बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करता था. वह दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने पुंडुचेरी गया था. वहां समुद्र में डूबने से उसकी मौत हो गई.

आगरा का युवक
आगरा का युवक

By

Published : Jan 1, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Jan 1, 2023, 3:13 PM IST

पुंडुचेरी गए आगरा के युवक की समुद्र में डूबने से मौत

आगरा: नए साल का जश्न मनाने दोस्तों के साथ बेंगलुरु से पुंडुचेरी पहुंचे आगरा के युवक की समुद्र की लहरों में डूबने से मौत हो गई. उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. इंजीनियर युवक बेंगलुरु में नौकरी करता था.

दरअसल, आवास विकास निवासी इंजीनियर दीपक मखीजा बेंगलुरु में नौकरी करता था. साल के आखिरी दिन बाइक से बेंगलुरु से पुंडुचेरी पहुंचा था. सभी दोस्त समुद्र की लहरों के बीच जश्न में डूबे थे. तभी दीपक दोस्तों से दूर समुद्र की लहरों में समा गया. दोस्तों ने दीपक को बचाने की कोशिश की. लेकिन, दीपक समुद्र की लहरों में डूब गया.

यह भी पढ़ें:मथुरा में तेज रफ्तार दो कारों की भिड़त, 10 घायल, तीन की हालत गंभीर

दोस्तों ने दीपक की मौत की सूचना परिवार को दी. इसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजन बेटे की मौत की खबर के बाद पुंडुचेरी रवाना हो गए. दीपक बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत था. उनकी मौत की खबर ने सभी को झंकझोर दिया है. परिवार भी बेटे की मौत से सदमे में हैं.

Last Updated : Jan 1, 2023, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details