उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश का पांचवा सबसे प्रदूषित शहर रहा आगरा, ताज पर छाई रही धुंध - agra weather forcast

ताजनगरी में रविवार को दिनभर धुंध छाए रहने के कारण मोहब्बत की निशानी 500 मीटर की दूरी से भी साफ नहीं दिखाई दे रही थी. वहीं सोमवार सुबह मौसम ने करवट ली, जिससे आगरा की आवोहवा बदल गई.

प्रदूषित शहर
प्रदूषित शहर

By

Published : May 24, 2021, 2:07 PM IST

आगरा:बीते 24 घंटे में एकदम आगरा की आवोहवा बदल गई. शनिवार को जहां ताजनगरी की एयर क्वालिटी इंडेक्स 44 रही. वहीं रविवार सुबह से ही आसमान में धुंध छा गई. हवा में अतिसूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ गई, जिससे ताजमहल पर दिनभर धुंध छाई रही. हालात ऐसे थे कि मोहब्बत की निशानी 500 मीटर से साफ नहीं दिखाई दे रही था. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम से चली धूल भरी हवा के कारण रविवार को आगरा की हवा की गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंच गई थी. लेकिन, सोमवार सुबह आगरा का मौसम एक बार फिर साफ हो गया.

बीते दिन (रविवार) ताजनगरी में धुंध ही धुंध दिखाई दे रही थी. आसमान में सूरज भी धुंधला नजर आ रहा था, जिसके कारण उमस बढ़ गई थी. इसके साथ ही धुंध से आगरा दिल्ली हाईवे, यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे सहित सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई. ताजनगरी की हवा में रविवार को आठ गुना ज्यादा धूल कण रहे. इतना ही नहीं, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे धूल कणों की मात्रा सबसे ज्यादा 500 के खतरनाक स्तर को भी पार कर गई. वायुमंडल में सामान्य से 8 गुना ज्यादा धूल कण होने के कारण महज 500 मीटर दूर से भी ताजमहल बेहद हल्का और धुंधला नजर आ रहा था.


यूं बढ़ गई एक्यूआई

हवा में धूल कणों की संख्या बढ़ने से रविवार को आगरा का एक्यूआई लेवल भी बढ़ गया. शनिवार को जहां आगरा का एक्यूआई महज 44 था. वहीं, रविवार को हवा में धूल कणों की संख्या बढ़ने से आगरा की एक्यूआई 254 हो गया. जिसके कारण आगरा रविवार को देश का 5वां प्रदूषित शहर रहा.

पारा भी 5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा

ताजनगरी में रविवार को जहां वायु गुणवत्ता में बदलाव आया. वहीं, मौसम के करवट लेने से तापमान में भी परिवर्तन आया. आगरा में शनिवार को तेज धूप रही थी. जबकि, रविवार को आसमान में धुंध थी. उमस भी रही. मगर, तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस आ गया. रविवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा. जो शनिवार के मुकाबले पांच डिग्री सेंटीग्रेड कम था.

इसे भी पढ़ें-भारत बायोटेक ने कहा- बच्चों के लिए कोवैक्सीन का जून में शूरू होगा ट्रायल


उत्तर प्रदेश के प्रमुख प्रदूषित शहर

शहर एक्यूआई
भिवाड़ी 342
चरखी दादरी 273
फरीदाबाद 271
धौरहरा 257
आगरा 254

ABOUT THE AUTHOR

...view details