उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: आग लगने से झोपड़ी में रखा सिलेंडर फटा - झोपड़ी में रखा सिलेंडर फट गया

यूपी के आगरा जिले में किसान की झोपड़ी में आग लग गई. इस दौरान झोपड़ी में रखा सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ.

agra news
आगरा में किसान की झोपड़ी में लगी आग

By

Published : Jul 12, 2020, 10:05 PM IST

आगरा: विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक शमसाबाद क्षेत्र में किसान की झोपड़ी में आग लग गई. इसके बाद झोपड़ी में रखा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

जानें पूरा मामला
मामला विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक शमसाबाद क्षेत्र में गढ़ी गांव का है. यहां किसान बलदेव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ खेत में झोपड़ी बनाकर रहते थे. बताया जा रहा है कि रविवार को बलदेव अपनी पत्नी और बेटे के साथ खेत पर काम कर रहे थे, जहां उनकी बेटी रश्मि खाना बना रही थी. इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई और वहीं रखा सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया.

सिलेंडर फटने की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि आग लगते ही अंदर खाना बना रही रश्मि बाहर आ गई. स्थानीयों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. सूचना मिलते क्षेत्रीय लेखपाल घटनास्थल पर पहुंच गए. पीड़ित परिवार ने लेखपाल से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details