आगरा:एक पीड़िता ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुराचार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता सोमवार को पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से मिली थी. सिपाही का 15 दिन पहले गैरजनपद तबादला हो गया है.
जनपद में सिपाही के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता सोमवार को पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से मिली और उसने सिपाही के खिलाफ सबूत भी दिए. इसके बाद पुलिस आयुक्त ने सिपाही राघवेंद्र पाल के खिलाफ इंस्पेक्टर न्यू आगरा को जांच सौंपी थी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. सिपाही का 15 दिन पहले हाथरस जिले में तबादला हुआ है.