आगरा: लॉकडाउन के बाद ताजनगरी में प्रदूषण भी 'अनलॉक' हो गया है. रविवार को देश के प्रदूषित शहरों में आगरा तीसरे स्थान पर और प्रदेश में पहले स्थान पर रहा जबकि शनिवार को देश के प्रदूषित शहरों में आगरा 11वें स्थान पर था. ताजनगरी में प्रदूषण का स्तर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और रात में 11 से देर रात 3 के बीच में ज्यादा रहता है. वहीं, प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर आगरा रहा.
रविवार देर शाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में देश के प्रदूषित शहरों में आगरा तीसरे स्थान पर रहा. देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर भिवाड़ी, दूसरे नंबर पर सोनीपत रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी की गई एक्यूआई के मुताबिक आगरा की हवा में धूल कणों की संख्या बढ़ी है. कार्बन मोनोऑक्साइड खतरनाक स्थिति में है. जबकि पीएम-2.5 (पार्टिकुलेट मैटर-2.5) माइक्रोग्राम की मात्रा सामान्य से 5 गुना ज्यादा हो गई है.
बदल रहा मौसम का मिजाज