उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पॉल्यूशन 'अनलॉक', एक्यूआई 228 के साथ ताजनगरी रहा देश का तीसरा प्रदूषित शहर - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में लॉकडाउन के दौरान भले ही प्रदूषण के स्तर में कमी आई थी, लेकिन प्रदूषण के मामले में एक बार फिर रविवार को आगरा देश में तीसरे स्थान पर रहा.

ताजनगरी में प्रदूषण अनलॉक
ताजनगरी में प्रदूषण अनलॉक

By

Published : Oct 5, 2020, 2:10 PM IST

आगरा: लॉकडाउन के बाद ताजनगरी में प्रदूषण भी 'अनलॉक' हो गया है. रविवार को देश के प्रदूषित शहरों में आगरा तीसरे स्थान पर और प्रदेश में पहले स्थान पर रहा जबकि शनिवार को देश के प्रदूषित शहरों में आगरा 11वें स्थान पर था. ताजनगरी में प्रदूषण का स्तर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और रात में 11 से देर रात 3 के बीच में ज्यादा रहता है. वहीं, प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर आगरा रहा.

रविवार देर शाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में देश के प्रदूषित शहरों में आगरा तीसरे स्थान पर रहा. देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर भिवाड़ी, दूसरे नंबर पर सोनीपत रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी की गई एक्यूआई के मुताबिक आगरा की हवा में धूल कणों की संख्या बढ़ी है. कार्बन मोनोऑक्साइड खतरनाक स्थिति में है. जबकि पीएम-2.5 (पार्टिकुलेट मैटर-2.5) माइक्रोग्राम की मात्रा सामान्य से 5 गुना ज्यादा हो गई है.

बदल रहा मौसम का मिजाज

ताजनगरी में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिन और रात के तापमान में 8 से 10 डिग्री का अंतर आया है, मगर रविवार को दिनभर गर्मी और उमस रही. रात में हवा ठंडी चली. रविवार को आगरा में दिन का तापमान 36.5 डिग्री रहा और रात में तापमान 20.8 डिग्री रहा. चिकित्सकों का कहना है कि मौसम के इस बदले मिजाज में सावधान रहें, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

देश के टॉप फाइव प्रदूषित शहर एक्यूआई
भिवाड़ी 299
सोनीपत 237
आगरा 228
बागपत 222
गाजियाबाद 222
प्रदेश में टॉप टेम्परेचर वाले शहर तापमान
लखनऊ 37.1 डिग्री
झांसी 36.5 डिग्री
आगरा 36.04 डिग्री

कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में आगरा में पॉल्यूशन भी 'लॉक' हो गया था. अप्रैल, मई और जून में आगरा की हवा बेहद शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक रही. मगर जैसे ही 'अनलॉक' में रियायतें बढ़ती चली गई. वैसे ही ताजनगरी का पॉल्यूशन स्तर भी लगातार बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details