उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने में अहम भूमिका निभाएगा आगरा रेल मंडल - आगरा खबर

देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. इससे बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में आगरा रेल मंडल ऐसे व्यापारियों का सामान जो इस संकट की घड़ी में लोगों के लिये आवश्यक है. उसे ट्रेनों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर लाएगा.

कोरोना से निपटने में अहम भूमिका निभाएगा आगरा रेल मंडल.
कोरोना से निपटने में अहम भूमिका निभाएगा आगरा रेल मंडल.

By

Published : Mar 29, 2020, 5:50 PM IST

आगरा: कोरोना को मात देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन किया है. इस लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का संचालन भी पूरी तरह से बंद है. रेलवे द्वारा केवल गुड्स ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, इस संकट की घड़ी से निपटने के लिए आगरा रेल मंडल भी देशहित में अपनी अहम भूमिका निभाने जा रहा है. रेलवे बोर्ड से मिले निर्देश के बाद आगरा रेल मंडल कुछ ऐसी व्यवस्थाएं करने जा रहा है जिसके चलते अगर कोई व्यापारी पार्सल से कोविड-19 से संबंधित दवाइयां और खाद्यान सामग्री मंगाना चाहते हैं तो ऐसे व्यापारियों के सामान को मंगाकर रेलवे उनकी मदद करेगा.

कोरोना से निपटने के लिए आगे आया आगरा रेल मंडल.
आगरा रेल मंडल के डीसीएम/पीआरओ एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने और कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए पैसेंजर ट्रेन के संचालन को बंद किया गया है. इस समय गुड्स ट्रेनें चल रही है, लेकिन रेलवे बोर्ड से नया आदेश मिला है कि जो व्यापारी कोविड-19 से निपटने से संबंधित दवाइयां, मेडिकल उपकरण, खाद्यान्न सामग्री और इस त्रासदी से निपटने के लिए जो आवश्यक सामग्री को मंगाना चाहते हैं तो वे रेल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. रेलवे उनकी मदद करेगा और उनका सामान मंगवाया जाएगा.

ऐसे व्यापारियों का सामान जो इस संकट की घड़ी में लोगों के लिये आवश्यक है. उन सभी व्यापारियों के सामान को ट्रेनों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर मंगाया जाएगा.
-एस.के. श्रीवास्तव, डीसीएम/पीआरओ, आगरा रेल मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details