उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगी 'आप्टा'

आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन ने जनपद के अनाथ बच्चों के निःशुल्क पढ़ाई का जिम्मा उठाया है. इसमें वे बच्चे शामिल हैं, जिनके माता-पिता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

आप्टे ने उठाया  यह कदम.
आप्टे ने उठाया यह कदम.

By

Published : May 24, 2021, 12:47 PM IST

आगरा:कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कई लोगों को अपनों से जुदा किया है. इस बार कोरोना संक्रमण ने वृद्ध लोगों से ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में लिया. इसमें कई ऐसे परिवार हैं, जहां बच्चे अनाथ हो चुके हैं. इसी के मद्देनजर आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) ने ऐसे अनाथ बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई है.

बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के अंतर्गत जनपद के 300 से ज्यादा स्कूल और कोचिंग सेंटर आते हैं. संस्था के संस्थापक डॉ. सुनील उपाध्याय ने बताया कि जिन बच्चों के परिवार के किसी माता-पिता की मृत्यु हो गई हो, साथ ही कोई कमाने वाला नहीं है. ऐसे बच्चों को आप्टा निःशुल्क शिक्षा देगा. ऐसे बच्चों का भविष्य अंधेरे में न जाए, इसलिए यह कदम उठाया गया है. जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा ले सकें. यदि कोई बच्चा हायर एजुकेशन की कोचिंग करना चाहता है और वह कोचिंग हमारी संस्था के अंतर्गत नहीं आती है तो उसका भी इंतजाम आप्टा कराएगी.

पढ़ें-जलती चिताओं पर गिरा टीन शेड, 3 शवों का हो रहा था अंतिम संस्कार

बैठक में संस्थापक डॉ. सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ. मोहित दीक्षित, कोषाध्यक्ष अंकुर जैन, सत्यवीर सिसोदिया, विजेंद्र सिंह, अनिल गजवानी, संतोष गुप्ता, हरीश चौधरी, विकास गर्ग आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details