आगरा:प्रियंका सिकरवार 1 से 6 अगस्त तक दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. चैम्पियनशिप में पदक जीतने के लिए इन दिनों प्रियंका सिकरवार पटियाला में भारतीय टीम के कैम्प में पसीना बहा रही हैं. चैंपियनशिप में प्रियंका 100 और 200 मीटर में पदक के लिए दौड़ेंगी.
बता दें कि सदर क्षेत्र निवासी प्रियंका सिकरवार के पिता नवाब सिंह भारतीय सेना में जेसीओ हैं. प्रियंका की मां इंद्रावती गृहणी हैं. प्रियंका ने पिछले माह नाडियाड (गुजरात) में जूनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स में हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर में स्वर्ण और 200 मीटर में रजत पदक जीता था. प्रियंका ने 100 मीटर में 11.88 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक और 200 मीटर दौड़ में 24.26 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता था.
दोनों ही इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्रियंका सिकरवार ने जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स के लिए क्वालीफाई किया था. इस बारे में प्रियंका का कहना है कि वे चैम्पियनशिप में पदक जीतने के लिए लगातर प्रैक्टिस कर रही हैं. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एसवी राठौर ने बताया कि प्रियंका सिकरवार में स्टेमिना खूब है. वह तेज दौड़ती है, इसलिए पदक की उम्मीद ज्यादा है.