आगरा:भ्रूण लिंग परीक्षण में गिरफ्तार प्रिया हॉस्पिटल के संचालक और उसके सहयोगियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. आरोपियों के खिलाफ एत्मादउददौला थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने भ्रूण लिंग जांच में लिप्त डॉ. राजीव कुमार की सदस्यता निलंबित कर दी है.
बता दें कि हरियाणा के नुहूं जिले से आई स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ के साथ ही आगरा सीएमओ की टीम ने शनिवार को भ्रूण लिंग परीक्षण का प्रिया हॉस्पिटल में डमी गर्भवती की मदद से स्टिंग आपरेशन किया था. प्रिया हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजीव कुमार ने 40 हजार रुपए में भ्रूण लिंग परीक्षण का सौदा किया था. इस पर हरियाणा और आगरा सीएमओ की टीम ने छापा मारा तो हॉस्पिटल से एक भ्रूण भी मिला था. भ्रूण लिंग परीक्षण में उपयोग करने वाली मशीनें और अन्य उपकरण बरामद कर दिए थे. इस मामले में आरोपी डॉ. राजीव कुमार और उसका एजेंट समेत तीन साथियों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ की और सबूतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है.
एत्मादउददौला थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि प्रिया हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजीव कुमार. टेक्नीशियन राजेश, उन्नाव निवासी एजेंट नौशाद और गर्भपात करने वाली महिला के पति अवनीश को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. इस मामले में राम किशोर, नर्स सरिता, डॉ. तसलीमा, डॉ अनुराग सिंह भी नामजद हैं. अनुसंधान में जो भी दोषी होगा. उसे जेल भेजा जाएगा.