आगरा:उन्नाव कांड के बाद अब पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. दुष्कर्म पीड़िताओं के घर जाकर उनकी काउंसलिंग, सुरक्षा के साथ केस की विवेचना और अन्य कानूनी मदद के लिए पुलिस काम कर रही है. इसके साथ ही अब अगर किसी महिला को देर रात घर या कार्यालय जाना है तो एक फोन पर पुलिस उन्हें सुरक्षित गंतव्य स्थल तक पहुंचाने का काम करेगी.
दुष्कर्म पीड़िताओं की काउंसलिंग करेगी पुलिस
उन्नाव काण्ड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब आगरा पुलिस ने नई व्यवस्था शुरू की है. इस नई व्यवस्था के तहत एक साल में जितने भी मुकदमे दुष्कर्म के दर्ज हुए हैं, उनमें पीड़िताओं के पास थाना प्रभारी और सीओ खुद जाकर उनकी काउंसलिंग कर रहे हैं और सुरक्षा की जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ ही प्राइवेट स्तर पर उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है.