आगराःउत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना पिनाहट की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ईंटों से भरी ओवरलोडेड तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया. पुलिस की ओवरलोड होने पर की गई इस सख्त कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इस दौरान ओवरलोड वाहन मिलने पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
चालक नहीं दे सके संतोषजनक जवाब
मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट कस्बे का है. वहां सोमवार शाम को एसएसपी आगरा के आदेशानुसार थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिसकर्मियों के साथ नदगवां तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के साथ ही बिना मास्क मिलने पर पुलिस जुर्माना भी लगा रही थी. तभी नदगवां पर ईंटों से भरी हुईं ओवरलोडेड तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरती हुईं दिखाई दीं. पुलिसकर्मियों ने ओवरलोड होने के कारण तीनों ट्रैक्टरों के चालकों से कागजात मांगे, मगर कोई भी चालक पुलिस को संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. इस पर ईंटों से भरी ओवरलोडेड तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस ने सीज कर दिया. पुलिस की सख्त कार्रवाई से अन्य ओवरलोडेड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.
ओवरलोडिंग के कारण हो चुके हैं हादसे
आगरा जनपद में ओवरलोड वाहनों के चलते कई छोटे और बड़े हादसे हो चुके हैं. यही कारण है कि ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को सख्त आदेश दिए हैं. इसके बाद ओवरलोडिंग वाहनों पर क्षेत्रीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में थाना पिनाहट पुलिस भी ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई कर रही है.
क्षमता से अधिक ईटें ले जाते हैं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में
आगरा जनपद के थाना बसई अरेला, पिनाहट, पिडौरा, बाह, जैतपुर, खेड़ा राठौर, फतेहाबाद, से ट्रैक्टर चालक बड़ी-बड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में क्षमता से अधिक ईंटों को ईट भट्ठों से भरकर बेचने के लिए आगरा ले जाते हैं. ओवरलोड होने कारण कई बार रास्ते में हादसे भी हो चुके हैं.
किसानों के ट्रैक्टरों का ईट भट्ठे पर उपयोग
बता दें कि ट्रैक्टर को किसानों की खेती करने के लिए बनाया गया है, जिससे किसानों को फसल उगाने में आसानी से हो सके. मगर, किसान की खेती के लिए बने ट्रैक्टर का आगरा जनपद के ज्यादातर लोग ईट भट्ठे पर व्यापार में उपयोग कर रहे हैं. ट्रॉलियों में ईंटों को क्षमता से अधिक भरकर शहरों में बिक्री के लिए भेजा जा रहा है. इन ट्रैक्टरों से कई बड़े हादसे भी हुए हैं और उनमें लोगों की जान तक जा चुकी है. पुलिस इन पर सख्त कार्रवाई करेगी तो संभव है कि इन पर अंकुश लग जाए.