आगरा: जनपद में पुलिस ने दो फरार गैंगस्टर्स भाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. थाना छत्ता पुलिस ने दोनों फरार आरोपी भाइयों की करीब 3.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. दोनों गैंगस्टर भाई काले तेल (मोबिल ऑयल) के अवैध कारोबार में शामिल थे.
तेल माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आगरा पुलिस ने अवैध काले तेल (मोबिल ऑयल) से जुड़े दो माफियाओं के खिलाफ संपत्ति कुर्क की कार्रवाई को अंजाम दिया है. थाना छत्ता पुलिस ने दोनों आरोपी भाईयों सरिक अहमद और शनी अहमद कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर्स एक्ट में कार्रवाई की थी. जिसके तहत शुक्रवार को दोनों आरोपियों की करीब 3.50 करोड़ की संपत्ति की घोषणा कर ढोल-नगाड़े बजा कर धारा 14(A) के तहत कुर्क कर दिया गया.
इस कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी विकास कुमार के साथ थाना फोर्स मौजूद रहा. एसपी सिटी विकास कुमार ने आरोपी सारिक अहमद और शनी अहमद कुरैशी के द्वारा किये गए अपराधों की सूची लोगों के सामने रखी. दोनों आरोपियों के खिलाफ आगरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है.