उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पुलिस ने लॉक डाउन में दिखाई सख्ती

आगरा जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, इस परिस्थिति को देखते हुए सीएम के आदेश पर आगरा की निगरानी करने के लिए पांच सदस्यीय दल भेजा गया है. ऐसे में लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने दिखाई सख्ती

By

Published : May 12, 2020, 8:30 PM IST

आगराःजनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको रोकने के लिए यूपी सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने आगरा को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के एक पांच सदस्यीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भेजी है. आगरा की कमान साधने के लिए भेजी गई टीम में दो आईएएस, एक आईपीएस, एक डॉक्टर और एक सचिव को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है. यहां लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

पांच सदस्यीय टीम की सख्ती

आगरा भेजे गए पांच वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचते ही शहर का मिजाज बदल गया. जिसके चलते पूरे शहर की पुलिस सख्त रवैया अपनाते हुए दिखी. शहर के हर चौराहे पर पुलिस बल दिखाई दिया. साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मी आने-जाने वालों पर पूछताछ करते नजर आए.

ट्रैफिक पुलिस दिखी सतर्क

यातायात पुलिस ने कई जगह बैरीकेडिंग लगाकर आने-जाने वालों की चेकिंग की. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे. जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया अनावश्यक निकलने वालों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे जा रहे हैं. प्रतिदिन ढाई से तीन हजार चालान और वाहन सीज करने की कार्यवाही की जा रही है.

दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति और चार पहिया पर दो व्यक्ति ही बाहर आ-जा सकते हैं, चिकित्सा, सफाई, मीडिया, प्रशासन और ऑनलाइन डिलीवरी के अलावा कोई भी व्यक्ति बाहर निकल रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

- प्रशांत कुमार, एसपी ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details