आगराःजनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको रोकने के लिए यूपी सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने आगरा को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के एक पांच सदस्यीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भेजी है. आगरा की कमान साधने के लिए भेजी गई टीम में दो आईएएस, एक आईपीएस, एक डॉक्टर और एक सचिव को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है. यहां लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
पांच सदस्यीय टीम की सख्ती
आगरा भेजे गए पांच वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचते ही शहर का मिजाज बदल गया. जिसके चलते पूरे शहर की पुलिस सख्त रवैया अपनाते हुए दिखी. शहर के हर चौराहे पर पुलिस बल दिखाई दिया. साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मी आने-जाने वालों पर पूछताछ करते नजर आए.