उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लाखों रुपये में ट्रक बुक कर जा रहे मजदूरों को पुलिस ने रोका - आगरा कोरोना समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने ट्रक से जा रहे प्रवासी मजदूरों को यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे कुबेरपुर में रोक दिया. पूछताछ पर प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उन्होंने लाखों रुपये में इन ट्रकों को बुक किया था, जिससे वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

मजदूरों को पुलिस ने रोका
मजदूरों को पुलिस ने रोका

By

Published : May 17, 2020, 1:51 PM IST

आगरा:औरैया हादसे के बाद आगरा पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. ट्रक से जा रहे प्रवासी मजदूरों को जिले के कुबेरपुर यमुना एक्सप्रेस के नीचे रोक दिया गया. प्रवासी मजदूरों ने कहा कि 8 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन बसों की व्यवस्था नहीं कर पाया.

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह बिहार जा रहा ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर देखते हुए सभी जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल, ट्रक और लोडिंग वाहन से नहीं जाएगा. इसी क्रम में शनिवार सुबह आगरा में थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर में एसडीएम एतमादपुर ज्योति राय और एतमादपुर पुलिस ने दिल्ली सहित अन्य राज्यों से बिहार की ओर जा रहे 24 ट्रकों को रोक दिया.

पूछताछ पर प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उन्होंने लाखों रुपये में इन ट्रकों को बुक किया था, जिससे वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. प्रवासी मजदूर पप्पू ने बताया कि दिल्ली से बिहार के छपरा जाने के लिए 1.42 लाख में ट्रक बुक किया था, जिसमें 80 हजार रुपये का भुगतान कर चुके हैं. आगरा पहुंचने पर कुबेरपुर के समीप पुलिस द्वारा ट्रक को रोक दिया गया है. बताया कि 8 घंटे बीत जाने के बावजूद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-आगरा: गटर में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details