आगरा : जिले में बेसहारा बच्चों और युवतियों के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत समाजसेवी संगठनों और चाइल्ड लाइन की मदद से 11 बच्चों को उनके घर पहुंचाया गया. ये बच्चे न्यू आगरा क्षेत्र में भीख मांग रहे थे. इनमें 6 आगरा के निवासी हैं, बाकि पांच गोरखपुर और महाराष्ट्र से हैं. यह लॉकडाउन में यहां आकर भीख मांगने लगे थे.
दरअसल, आगरा पुलिस ने भीख मांगने वाली युवती की हत्या के होने के बाद से बेसहारा और फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों और युवतियों के लिए मिशन शक्ति के साथ मिशन बेसहारा शुरू किया. इसके तहत पुलिस अब तक कई बेसहारा लोगों के आश्रय का इंतजाम कर चुकी है.
लॉकडाउन से मांगने लगे भीख
पुलिस ने बताया कि न्यू आगरा क्षेत्र में तीन बच्चे मिले जो गोरखपुर के हैं. महिला शांति सेना की वत्सला प्रभाकर और शीला बहल ने बताया कि ये लॉकडाउन में आगरा आये थे. तभी इनके माता-पिता उन्हें यहां छोड़ गए. और कभी-कभार मिलने भी आ जाते हैं. महाराष्ट्र के बच्चे भी उसी समय यहां आये थे.