आगरा :पुलिस को रविवार को इरादत नगर थाना क्षेत्र में इधर-उधर भटक रही एक बेसहारा महिला के बारे में जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले आई.
पुलिस ने जब महिला से जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो वह ठीक से अपनी पहचान-पता आदि नहीं बता पाई. काफी समय तक महिला की पहचान नहीं हो सकी. बाद में पुलिस ने बेसहारा महिला को अपना घर भरतपुर भेज दिया. इरादत नगर थाना प्रभारी अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि रविवार को नगला पाटम पर एक महिला सड़क पर इधर-उधर घूमती मिली थी.