उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला के कमरे में दो युवक लड़की से कर रहे थे अश्लील हरकतें, रोकने पर उतारा मौत के घाट - बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा

आगरा में लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर रहे युवकों को रोकने पर बुजुर्ग की गला काटकर हत्या (Murder of Elderly Woman in Agra) की गई थी. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 8:42 AM IST

डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया.

आगरा:ताजननगरी के थाना अछनेरा क्षेत्र में बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बुजुर्ग के घर में एक लड़की के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे. बुजुर्ग द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर हत्या कर फरार हो गए थे. दोनों आरोपियों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला जिले के थाना अछनेरा स्थित गांव रायभा का है. यहां गांव में बीते रविवार को एक घर में एक बुजुर्ग महिला विद्या देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या में ग्राम कुरियाना रायभा के रहने वाले 2 लोग शामिल थे. जिनका नाम गोपी और दलेल है.

डीसीपी पश्चिमी ने बताया कि हत्या की रात आरोपी गोपी और दलेल एक लड़की को बुजुर्ग महिला के घर के पीछे बने कमरें में लेकर आया था. दोनों को अश्लील हरकतें करते हुए बुजुर्ग महिला ने कमरे में देख लिया. जिसका विरोध करने पर गोपी और दलेल आग बबूला होकर बुजुर्ग महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए.

डीसीपी पश्चिमी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के मुख्य आरोपी गोपी और दलेल भागने की फिराक में दक्षिणी बाईपास के कठवारी अंडरपास के पास खड़े हैं. सूचना पर अछनेरा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया. इसके साथ ही दोनों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- पहली पत्नी से तलाक का दबाव बनाने पर सीए ने दूसरी पत्नी को मारी गोली, ऐसे हुआ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

यह भी पढ़ें- Murder in Aligarh: प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज हुआ प्रेमी, हत्या करके शव को लगा दिया ठिकाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details