उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस ने 24 घंटे में किया चांदी की चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार - police disclosed theft case

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने 24 घंटे में चांदी का पटा चोरी करने वाले शातिरों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी किया गया चांदी का कच्चा माल बरामद कर लिया है. बरामद रॉ मैटेरियल की कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है.

agra news
चांदी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Oct 13, 2020, 12:22 AM IST

आगरा: कोतवाली थाने की पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चांदी की चोरी का खुलासा कर दिया. पुलिस ने शनिवार को चोरी हुए चांदी का कच्चा माल सहित दो चोरों को सोमवार को धर दबोचा. बरामद कच्चे माल की कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है.

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र निवासी चांदी कारोबारी विजय कुशवाहा के दुकान से चोरों ने करीब 19 किलोग्राम चांदी का एक पटा चोरी कर लिया था, जिसकी सूचना कोतवाली थाने के पुलिस को दी गई थी. वादी की तहरीर पर कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार के निर्देश पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई.

पीड़ित के साक्ष्य और पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. वादी के कारखाने में पूर्व में कार्यरत दो कर्मचारियों के नाम सामने आने पर जांच को आगे बढ़ाया गया. पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बिजली घर चौराहे से कहीं भागने की फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और दोनों शातिरो को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details