उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पुलिस की कार्रवाई ने लौटाई किसान के चेहरे पर खुशी - बसई पुलिस थाना आगरा

आगरा पुलिस की तत्परता ने किसान की चोरी की गई ट्रैक्टर को बरामद कर लिया. ढाई माह पूर्व नयागांव निवासी किसान के घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी हो गया था.

ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार आरोपी
ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 3, 2021, 10:36 AM IST

आगरा: जिले में आगरा पुलिस चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए लगातार अच्छा काम कर रही है. इसी का नतीजा है कि हालिया दिनों में आगरा पुलिस की छवि सुधरी है. ताजा मामला ट्रैक्टर की चोरी से जुड़ा है जिसे आगरा पुलिस ने ढाई माह बाद बरामद कर लिया है.

प्रभारी निरीक्षक रोहिताश सिंह ने बताया कि सोनालिका ट्रैक्टर जिसका नंबर UP 80 DW 5416 है, बसई थाना के जगनेर क्षेत्र से चोरी हो गया था. लेकिन आगरा पुलिस की तत्परता से इसे शुक्रवार को राजस्थान के कुरावली के जंगल से बरामद कर लिया है. पुलिस ने चोरी करने ट्रैक्टर चोरी करने वाले को भी अपनी हिरासत में ले लिया है.

ढाई माह पूर्व घर के बाहर से चोरी हो गया था ट्रैक्टर

गौरतलब है कि ढाई माह पूर्व नयागांव निवासी किसान भागीरथ, पिता गोवर्धन सिंह के घर के बाहर से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था. किसान ने राजस्थान समेत आस-पास के गांवों में अपने स्तर पर ट्रैक्टर का पता लगाने की कोशिश की लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो थक हार कर बसई थाना में ट्रैक्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

किसान ट्रैक्टर की चोरी से काफी दुखी था क्योंकि उन्होंने हाल ही में लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था. किसान ने ट्रैक्टर वापसी की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी. लेकिन आगरा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुुए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है. ट्रैक्टर की बरामदगी से किसान के चेहरे पर दोबारा खुशी की लहर लौट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details