आगरा:जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र की एक कॉलोनी से लापता हुईं दो बहनों को पुलिस ने शनिवार को मेरठ से बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया है कि आईपीएस बनने की चाह में दोनों ने घर छोड़ दिया था.
शुक्रवार सुबह करीब 07:30 बजे दो बहनें ग्वालियर हाईवे पर स्थित एक विद्यालय में पढ़ने के लिए निकली थीं. वे दोपहर बाद घर नहीं लौटीं. इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की. नहीं मिलने पर देर शाम पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रात में ही खोजबीन शुरू कर दी. शनिवार सुबह एसओजी सर्विलांस और तीन थाना क्षेत्र की टीमें लगाई गईं.
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता ने बताया है कि पुलिस ने घर से लेकर करीब दो किलोमीटर के दायरे में 12 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल डाले. लेकिन, सुराग हाथ नहीं लगा. ऐसे में 12वीं की छात्रा द्वारा बनाए गए इंस्टाग्राम आईडी पर पुलिस ने मदद के रूप में अपना नंबर दिया. इसका सकारात्मक जवाब आया. उन्हें पैसों की जरूरत थी, इसलिए उनका फोन वापस आ गया. एसओजी और चाचा बेटियों को लेने मेरठ पहुंच गए और मेरठ से घर ले आए. दोनों बहनें दिल्ली जा रही थीं, वहीं बस से उन्हें घर लाया गया.