आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र के नगर पालिका शमसाबाद कस्बे में मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई. बारिश के बीच पुलिस टीम के कदम नहीं रुके और उन्होंने अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए पैदल गश्त जारी रखा. सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस की सराहना की.
आगरा: बारिश के दौरान पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोगोंं ने की सराहना - आगरा में कोरोना मरीज
आगरा में बारिश के दौरान पुलिस टीम ने पैदल मार्च किया. पैदल मार्च के दौरान क्षेत्रीय लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई.
![आगरा: बारिश के दौरान पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोगोंं ने की सराहना agra police officer takes out foot march](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6873841-919-6873841-1587400017585.jpg)
थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल, सब इंस्पेक्टर राधा रावत पुलिस टीम के साथ बारिश में भी लॉकडाउन के दौरान पैदल मार्च करते रहे. कस्बे और मुख्य मार्गों के सभी प्वाइंटों को चेक किया गया. उसके बाद पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने थाना शमसाबाद पुलिस टीम के साथ विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च किया.
पैदल मार्च के दौरान क्षेत्रीय लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई. थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. अगर कोई लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.