उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस ड्रोन से रख रही नजर, संदिग्ध गतिविधियां उजागर

आगरा पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर लॉकडाउन के दौरान ड्रोन से नजर कर रख रही है. ऐसे में कई संदिग्ध गतिविधियों की तस्वीरें सामने आई हैं. इसकी पुलिस जांच कर रही है.

agra
ड्रोन कैमरा से की जा रही निगरानी.

By

Published : Apr 12, 2020, 3:53 PM IST

आगरा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन होने के चलते सभी को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे. इसके लिए अब आगरा प्रशासन ने कमर कस ली है. आगरा के नगर एत्मादपुर में क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर और एसपी सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने मार्च किया. इस दौरान एसडीएम ज्योति राव भी मौजूद रहे.

ड्रोन कैमरा से की जा रही निगरानी.

जिले में मार्च के दौरान निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई. ड्रोन से ली गई तस्वीरों में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां कुछ घरों की छतों पर ईंट पत्थर रखे हुए नजर आ रहे हैं. इन मकान मालिकों से एत्मादपुर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. घर की छतों पर ईंट जमा करने के कारण के बारे में जानकारी की जा रही है.

ड्रोन कैमरा से की जा रही निगरानी.

साथ ही एत्मादपुर पुलिस अब ड्रोन से ली गई तस्वीरों से लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों की जानकारी भी हासिल कर रही है. लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details