आगरा: जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखने के बाद जहां शहरी क्षेत्र में ल़ॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं, इसे लेकर देहात क्षेत्रों की पुलिस भी सतर्क हो गई है.
आगरा: सतर्क हुई देहात क्षेत्रों की पुलिस, ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे पर निगरानी - agra police action on lockdown
यूपी के आगरा में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए देहात क्षेत्रों की पुलिस भी सतर्क हो गई है. जिसके अंतर्गत जिले के शमशाबाद में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. 12 से ज्यादा स्थानों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.
जिसके अंतर्गत कस्बा शमशाबाद में जगह-जगह पुलिस बन तैनात किया गया है. 12 से ज्यादा स्थानों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अनाउंसमेंट भी कर रही है.
जिले में जिस तेजी के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर देहात क्षेत्रों में भी लोग चिंतित हैं और पुलिस लॉकडाउन को लेकर कड़ी निगरानी कर रही है. थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का अगर कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
: