उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ताजमहल पर लपकों के खिलाफ चला अभियान, 11 हुए गिरफ्तार

यूपी के आगरा में एक बार फिर से पुलिस ने ताजमहल और उसके आस-पास सक्रिय लपकों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने अभियान चलाते हुए 11 लपकों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
ताजमहल पर लपकों के खिलाफ चला अभियान

By

Published : Jan 30, 2020, 5:47 PM IST

आगरा: जनपद में ताजमहल और अन्य स्मारकों पर पुलिस ने एक बार फिर लपकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले भी इनके खिलाफ अभियान चलाया गया था. जिसके बाद अब एक बार फिर से लपकों ने ताजमहल और उसके आसपास पर्यटकों को मंहगे दामों में सामान बेचना शुरू कर दिया और उनसे मोटी रकम वसूलने लगे. इसी को देखते हुए आगरा पुलिस ने गुरुवार को अभियान चला कर 11 लपकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जानकारी देते एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में आगरा आकर स्वच्छता अभियान चलाया था. इस दौरान उन्होंने ताजमहल के आस-पास लपकों के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दिए थे. इसके बाद पुलिस की सख्ती के चलते तमाम लपकों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी और बाकी भूमिगत हो गए थे. समय बीतने के बाद अब एक बार फिर लपकों ने ताजमहल और आस-पास अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया था.

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार, काफी दिनों से लपकों द्वारा पर्यटकों से अवैध वसूली की शिकायतें आ रही थी. इन शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से एक क्यूआरटी गठित की गई थी. जिसके द्वारा यह अभियान चलाया गया था और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा.

कौन होते हैं लपके
ताजमहल और अन्य पर्यटन स्थलों पर जो लोग घूम-घूम कर तरह-तरह के समान पर्यटकों को महंगे दामों में बेचते हैं. उनके छोटे-छोटे कामों के बदले उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. इस तरह के काम में लिप्त लोगों को आगरा की स्थानीय भाषा मे लपका कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details