आगरा: दो दिन पहले घर से नाराज होकर निकले किशोर परेशान थे, लेकिन अचानक से यू-ट्यूब चैनल पर एक कमेंट ने इन पंक्तियों को झुठला दिया और एक किशोर को उसके स्वजन से मिला दिया. दो दिन से अपने परिवार से दूर बच्चा जब अपने भाई से मिला तो अपने भाई से लिपट गया. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, 40 घंटे से अपने बच्चे को खोज रहे परिजनों ने राहत भरी सांस ली.
शहबाज(12) पुत्र जमालुद्दीन निवासी ऊभाका थाना पहाड़ी भरतपुर अपने परिजन के साथ धान काटने की मजदूरी का कार्य करता है. वह मजदूरी करने के लिए परिजनों के साथ कोसी के पास गांव बैठेनी कला गया हुआ था. मजदूरी करते समय भाई अरमान की पत्नी अफसाना ने उसे डांट दिया, जिससे नाराज होकर किशोर(शहबाज) वहां से निकल गया. किशोर के गायब होने से परिजन भी चिंतित हो गए.
भटकते हुए शमसाबाद पहुंच गया किशोर
सोमवार को शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुलबापुरा गांव में एक 12 बर्ष का किशोर भटकते हुए पहुंच गया. ग्रामीणों ने जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम शहबाज पुत्र जमालुद्दीन उम्र 12 वर्ष निवासी ऊभाका थाना पहाड़ी भरतपुर बताया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस किशोर को थाना ले आई. पहले पुलिस को देख किशोर डरने लगा, लेकिन जब किशोर से पुलिस ने प्यार से बात की तो पूरी कहानी बता दी.