आगरा:ताजनागरी स्थित गजानन नगर में लॉकडाउन के बीच एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. हत्यारों ने महिला की गला दबाकर हत्या की है और शव को एक कार्टून के डिब्बे में भरकर सुनसान जगह पर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
लॉकडाउन फायदा उठाकर शव फेंका
थाना शाहगंज स्थित गजानन नगर में लॉकडाउन के दौरान सन्नाटे का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति महिला का शव एक कार्टून में भर कर फेंक गया है. जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस महिला के शिनाख्त में जुटी
महिला के दोनों हाथों पर किरण नाम गुदा हुआ है. वहीं पुलिस महिला के शिनाख्त का प्रयास कर रही है. वारदात के संबंध में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि हम महिला के शिनाख्त का प्रयास कर रहे हैं और आस-पास के सीसीटीवी भी जांच रहे हैं. मृतका की उम्र तीस वर्ष के आसपास की लग रही है. पोस्टमार्टम के बाद सही जानकारी हो पाएगी.