उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज - सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज

आगरा में पिछले महीने दलित युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उससे जबरन शादी करने के मामले में बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

etv bharat
आगरा

By

Published : Jun 30, 2022, 9:58 PM IST

आगरा: दलित युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद जबरन शादी के मामले में बरहन थाने में भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के करीब 30 दिनों बाद एसएसपी के आदेश के पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है.

जानकारी के मुताबिक 31 मई को बरहन थाना क्षेत्र में युवती का अपहरण हुआ था. इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म और फिर जबरन शादी की गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 1 मई को युवती को बरामद तो कर लिया था, लेकिन मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली करती रही. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद भाजपा नेता समेत 10 से 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पीड़िता के पिता ने आगरा एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि उनकी 20 वर्षीय बेटी कुबेरपुर स्थित छात्रावास गई थी. घर वापस न लौटने पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. 31 मई को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी को गढ़ी बाजरा निवासी भाजपा नेता भोला अपने साथियों के साथ गाड़ी में जबरन ले गया है. इसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पर दी. 1 जून को बेटी सादाबाद के पास सरोट गांव में भयभीत अवस्था में मिली.

बेटी ने से बताया कि आरोपी भोला उसे कुबेरपुर स्थित कौशल विकास केंद्र के बाहर मिला था. गांव लेकर जाने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी में पहले से 3 से 4 लोग सवार थे. कुछ देर बाद भोला ने उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद गाजियाबाद ले गए और वहां सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी भोला ने आर्य समाज मंदिर ले जाकर शादी कर ली. विरोध करने पर भोला ने बीजेपी में आईटी जिला प्रभारी होने का रुतबा झाड़ने लगा. पीड़िता के पिता के मुताबाकि उन्होंने बरहन थाने में कई बार मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें-पीलीभीत पुलिस लाइन में दुष्कर्म पीड़िता ने खाया जहर, हालत गंभीर

इसके बाद पीड़ित के पिता ने एसएसपी आगरा को प्रार्थना पत्र दिया. जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने भोला सिंह और उसके साथी नीरज चेतन, थान सिंह, गोला देवी, डॉक्टर दिनेश पर सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मुकदमे के बाद से ही आरोपी घर में ताला लगाकर फरार बताए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details