आगरा: दलित युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद जबरन शादी के मामले में बरहन थाने में भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के करीब 30 दिनों बाद एसएसपी के आदेश के पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक 31 मई को बरहन थाना क्षेत्र में युवती का अपहरण हुआ था. इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म और फिर जबरन शादी की गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 1 मई को युवती को बरामद तो कर लिया था, लेकिन मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली करती रही. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद भाजपा नेता समेत 10 से 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़िता के पिता ने आगरा एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि उनकी 20 वर्षीय बेटी कुबेरपुर स्थित छात्रावास गई थी. घर वापस न लौटने पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. 31 मई को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी को गढ़ी बाजरा निवासी भाजपा नेता भोला अपने साथियों के साथ गाड़ी में जबरन ले गया है. इसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पर दी. 1 जून को बेटी सादाबाद के पास सरोट गांव में भयभीत अवस्था में मिली.