उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लॉकडाउन का पालन कराने के साथ पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था का भी है पूरा ख्याल - corona treatment

लॉकडाउन के दौरान आगरा में पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है. जहां दिन में लोगों को जागरूक करने से लेकर घरों में रहने के लिए कह रही है तो वहीं रात में अलग-अलग स्थानों पर तैनात रह कर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रख रही है.

agra
पुलिस

By

Published : Apr 7, 2020, 8:56 AM IST

आगरा: जिले की पुलिस दिन में कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं रात के अंधेरे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है. पुलिस नहीं चाहती कि लॉकडाउन के दौरान कोई वारदात हो. रात में शमसाबाद और फतेहाबाद क्षेत्र में पुलिस टीम ने सराफा बाजार, बैंक, एटीएम आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

एटीएम के बाहर तैनान पुलिस.

सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों ने जमकर तारीफ की. मंगलवार रात पुलिस के जवान हाथों में राइफल और टॉर्च लेकर गली मोहल्लों में गश्त करते हुए नजर आए तो वहीं बैंकों की सुरक्षा, सराफा बाजार सहित आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाते रहे.

एटीएम के बाहर पुलिस.

सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने बताया पूरे क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से रात में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कई जगहों पर भी लगातार पुलिसकर्मी तैनात हैं और ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य, जिसका हम बखूबी से पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details