आगराःथाना सिकंदरा क्षेत्र के गेलाना में हुई नाबालिग युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक अपराधी नाबालिग है. आरोपियों ने जंगल में युवती की हत्या शौच जाते वक्त की थी. दोनों अभियुक्त युवती का शुरू से ही पीछा कर रहे थे. इस दौरान घना सुनसान जंगल पाकर दोनों ने युवती को घेर लिया ओर युवती के मुंह में दुपट्टा ठूसकर दोनों ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी.
युवती की जान पहचान के थे दोनों आरोपी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी मृतका के जान पहचान के थे. शिनाख्त से बचने के लिए युवती की हत्या को अंजाम दिया गया था. आरोपी राहुल का उसके घर मे आना जाना भी था. युवती का पिता और आरोपी सब्जी का ठेला लगाने का भी काम कर चुके हैं लेकिन अभियुक्त राहुल की नजर काफी दिनों से मृतका पर थी. जिसकी वजह आरोपी राहुल और उसके साथी ने घटना को अंजाम दिया.