उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना मरीज मिलने के बाद इमलीपुरा सील, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - corona case in agra

आगरा के इमलीपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. रविवार को पुलिस टीम ने इमलीपुरा और उसके आसपास के गांवों में पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया.

agra police conducted flag march
इमली पुरा गांव में बैरिकेडिंग की गई है

By

Published : May 11, 2020, 6:43 AM IST

आगरा: जिले के शमसाबाद क्षेत्र के इमलीपुरा गांव में शनिवार को एक किसान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद शमसाबाद पुलिस ने गांवों में सतर्कता बढ़ा दी हैं. रविवार को पुलिस टीम ने इमलीपुरा गांव को सील कर दिया साथ ही पुलिस ने इमलीपुरा समेत उसके आस-पास के 12 से अधिक गांवों में पैदल मार्च किया.

रविवार को पुलिस टीम ने पैदल मार्च कर लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. शमसाबाद थानाध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल ने बताया कि इमलीपुरा गांव में बैरिकेडिंग की गई है. लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा हैं. अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन कराता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details