आगरा: जिले के शमसाबाद क्षेत्र के इमलीपुरा गांव में शनिवार को एक किसान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद शमसाबाद पुलिस ने गांवों में सतर्कता बढ़ा दी हैं. रविवार को पुलिस टीम ने इमलीपुरा गांव को सील कर दिया साथ ही पुलिस ने इमलीपुरा समेत उसके आस-पास के 12 से अधिक गांवों में पैदल मार्च किया.
आगरा: कोरोना मरीज मिलने के बाद इमलीपुरा सील, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
आगरा के इमलीपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. रविवार को पुलिस टीम ने इमलीपुरा और उसके आसपास के गांवों में पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया.
इमली पुरा गांव में बैरिकेडिंग की गई है
रविवार को पुलिस टीम ने पैदल मार्च कर लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. शमसाबाद थानाध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल ने बताया कि इमलीपुरा गांव में बैरिकेडिंग की गई है. लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा हैं. अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन कराता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.