उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लॉकडाउन में पुलिस का फ्लैग मार्च, लोगों ने की पुष्प वर्षा - आगरा समाचार

यूपी की आगरा पुलिस ने गुरुवार देर शाम को फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन और पुलिस टीम पर अपने घरों से पुष्प वर्षा की.

etv bharat
पुष्प वर्षा कर लोगों ने पुलिस फोर्स का किया स्वागत

By

Published : Apr 10, 2020, 7:06 AM IST

आगरा:आगरा पुलिस जरूरतमंदों की हर जरूरत को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है. खाना और राशन वितरण कराने का काम भी किया है. पुलिस के इस रूप को देखकर शमसाबाद के लोगों ने गुरुवार देर शाम फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन और पुलिस टीम पर अपने घरों से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस फोर्स पर लोगोंं ने पुष्पों की वर्षा की.
लोगों को किया जागरूकजिला आगरा में कोरोना केस लगातार बढ़ने के बाद पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है. लोगों को लॉक डाउन के प्रति जागरूक करने के लिए जगह-जगह फ्लैग मार्च कर रही है. गुरुवार देर शाम तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के शमसाबाद में पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया गया. कोरोना से जंग में शमसाबाद पुलिस आम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.
पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

निवासी सोनू पंडित ने बताया कि पुलिस एक अभिभावक की भूमिका निभा रही है. पुलिस टीम का हौसला बढ़ाने के लिए गुरुवार को जगह-जगह लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों की छतों से पुष्प वर्षा की गई है. फ्लैग मार्च के दौरान सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार, एसडीएम फतेहाबाद अरुनमोली, थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे.

सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने बताया कि शमसाबाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details