आगरा: सिकंदरा पुलिस और एसओजी टीम ने टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्जीय ईरानी गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि ईरानी गैंग एक नामचीन गैंग है. जो टप्पेबाजी, लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. ईरानी गैंग पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाता है.
आगरा पुलिस ने दबोचा ईरानी गैंग, पुलिस अधिकारी बन लोगों से करते थे टप्पेबाजी
पुलिस ने नामचीन ईरानी गैंग को गिरफ्तार किया है. यह गैंग पुलिस अधिकारी बन कर लोगों से टप्पेबाजी करता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से आभूषण और नगदी सहित कार भी बरामद की है. वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
गैंग के सदस्य रोड पर पुलिस अधिकारी बनकर चेकिंग करते हैं. जिसके बाद असली खेल शुरू होता था. गैंग के अन्य सदस्य आम लोग बनकर भूमिका निभाते हैं. इसी दौरान नकली पुलिस अपने ही लोगों को पकड़ कर लूट और छिनैती होने का डर दिखा कर उनके नकली आभूषण उतरवा लेती है. जिसे देख कर लोग भी इनकी बातों में आ जाते हैं और लूट के डर से अपने कीमती आभूषण इनको सुपुर्द कर देते हैं. जिसे लेकर पूरा गैंग फरार हो जाता है. गैंग ने 10 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है.
यह भी पढे़: रास्ते में मिले लावारिस सूटकेस में हुई हलचल, खोलकर देखा तो निकला बच्चा, जानें पूरा मामला
पुलिस ने ईरानी गैंग की अपराधी इतिहास को टटोला तो चौकाने वाले आकंड़े सामने आए हैं. इनमें 4 आरोपी महाराष्ट्र, 2 आरोपी मध्यप्रदेश और यूपी के आगरा का निवासी है. इन सभी आरोपियों पर आगरा जिले में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें ज्यादातर बदमाश फरार चल रहे थे. लेकिन सिकंदरा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने ईरानी गैंग से 3 हाथ कंगन, 7 अंगूठी, 1 लॉकेट और 1 चैन बरामद किया है. इसके साथ ही 1 कार और 2 बाइक भी बरामद हुई हैं. जिनका उपयोग टप्पेबाजी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप