उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाश दबोचे, दो के पैर में लगी गोली, पशुपालक की हत्या में थे वांछित - यूपी पुलिस ने मुठभेड़

Agra Police Encounter News : भैंस चोरी करने गए बदमाशों ने सोमवार की रात बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी की और मुठभेड़ में चार को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 11:46 AM IST

आगरा में चार बदमाशों की मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार.

आगरा: ताजनगरी आगरा की पुलिस की गुरुवार देर रात टेढ़ी बगिया क्षेत में बुजुर्ग पशुपालक की हत्या करने वाले फरार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चलीं. पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश सलमान और अमित तोमर घायल हो गए. पुलिस ने लोडिंग टेम्पो के साथ मुठभेड़ में चार बदमाश दबोचे हैं. इसके साथ ही दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

आरोपियों ने पूछताछ में पशुपालक की हत्या करना कबूल किया है. इसके साथ ही आरोपियों से अन्य चोरी और लूट की वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है. ट्रांस यमुना थाना पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि दो दिन पूर्व भैंस चोरी की घटना में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करके फरार बदमाश क्षेत्र में फिर आए हैं. बदमाश लोडर टेंपो के साथ चोरी एवं लूट की घटना अंजाम देने के लिए आए हैं, जो कांशीराम आवास योजना, इस्लामनगर (टेढ़ी बगिया) में हैं.

इस सूचना पर ट्रांस यमुना थाना पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की. जैसे ही बदमाश और पुलिस का आमना-सामना हुआ तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की दी. आत्म रक्षा में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश के पैर में गोली लग गई. दोनों जमीन पर गिर गए. उन्हें पुलिस टीम ने दबोच लिया.

डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त सलमान उर्फ सुलतान निवासी राहुल नगर, बोदला (जगदीशपुरा), अभियुक्त अमित उर्फ अंकित तोमर निवासी बाईपुर (सिकंदरा), अभियुक्त इमरान उर्फ आइयो उर्फ इमरान निवासी महावीर नाला (मंटोला) और लोडिंग टेंपो चालक अभियुक्त सोनू उर्फ सानू निवासी नौलखा (सदर बाजार) है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश सलमान और अमित घायल हुए हैं. जिनके पैर में गोली लगी है.

अभियुक्तों से दो तमंचा, जिंदा कारतूस के साथ ही लोडिंग टेंपो से लोहे की रॉड, पाना रिंच, हथोड़ा समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है. जिसे चोरी और लूट की वारदात के दौरान उपयोग करते हैं. दरअसल, ट्रांस यमुना थाना के टेड़ी बगिया में स्थित भगवती बाग में सोमवार की आधी रात पशुपालक महेश चंद्र (60) की पशु बाड़े के बाहर हत्या हुई थी. बदमाश पशुपालक की एक भैंस भी चोरी कर ले गए थे.

हत्या करके बदमाश खटिया से बुजुर्ग महेश चंद्र को बांध गए थे. मुंह में कपड़ा ठुसा था. हत्या की सूचना पर मंगलवार सुबह एसीपी छत्ता और डीसीपी सिटी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस टीम तभी से पशुपालक की हत्या करके भागे बदमाशों की तलाश में लगी थी. आरोपियों ने पशुपालक की हत्या करने की वारदात कबूली है.

ये भी पढ़ेंः सजा पूरी होने के बाद भी कैदी जेल से रिहा क्यों नहीं हो रहे, हाईकोर्ट ने डीजी जेल को किया तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details