उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक और एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने रात भर चलाया चैकिंग अभियान - आगरा समाचार

आगरा में बैंक और एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने रात भर चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें क्षेत्र के एटीमएम और बैंकों के साथ वाहनों की भी चेकिंग की गई.

चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस.
चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस.

By

Published : Nov 20, 2020, 12:06 PM IST

आगरा:शुक्रवार की रात थाना शमसाबाद पुलिस ने बैंकों और एटीएम की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सभी एटीएम और बैंकों के लगे लॉक को भी चेक किया गया. बता दें कि शमसाबाद में ज्यादातर एटीएम रात को बंद कर दिए जाते हैं.

कस्बा में लगे हैं आधा दर्जन एटीएम

शमसाबाद में लगभग आधा दर्जन के करीब एटीएम हैं, जिनमें कुछ ना कुछ रुपये रहते है. बैंक के अधिकारियों और पुलिस की जिम्मेदारी इन एटीएम में रखे पैसे की सुरक्षा करना है. रात में सर्दी बढ़ जाने के कारण पुलिस ने गश्त बढ़ा दिया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव शुक्रवार रात पुलिस फोर्स के साथ जगह-जगह बैंकों और बैंकों के एटीएम की चेकिंग की. इसके बाद इलाका पुलिस ने सभी बैंकों के एटीएम और बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

पुलिस टीम के साथ सुरक्षा की दृष्टि से रात में गश्त किया जा रहा है. बैंकों के एटीएम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चेकिंग की गई. सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं.

-राकेश कुमार यादव, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details