आगरा : जिले में बढ़ रहे चोरी की वारदातों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हे. बरहन पुलिस ने शादी समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया है. इनको पुलिस ने जेल भेज दिया है.
आगरा : शादियों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
यूपी के आगरा में शादियों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, तमंचा समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.
जिले की बरहन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शातिर अपराधी धर्मेंद्र और प्रदीप कुमार निवासी थाना नारखी फिरोजाबाद गांव नगला ताज के समीप शादी समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित मय फोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि वह आस-पास के गांव में होने वाली शादी समारोह से मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. गिरफ्तार युवकों से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.
क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी शादी समारोह में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बरहन कुलदीप दीक्षित, दारोगा शरद दिक्षित, कांस्टेबल सुनील कुमार, पवन कुमार, दीपक शुक्ला और सुनील कुमार (चालक) शामिल रहे.