आगरा: थाना जगनेर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से अवैध असलहों और कारतूस समेत तीन बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
पहला मामलाः चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े
जगनेर के भवनपुरा रोड पर एसआई राजेश कुमार हेड कांस्टेबल चंद्रपकश, धर्मेंद्र, कुलदीप शर्मा के साथ रात्रि गश्त पर थे. चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध लोग घूमते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने आवाज देकर रुकने के लिए कहा तो दोनों भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सोनू पुत्र असगर और शैलेंद्र पुत्र सुरेंद्र बताया है. तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचा और कारतूस मिले हैं.