उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा के साथ पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे - आगरा में अपराध

यूपी के आगरा में शनिवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

अवैध असलहा के साथ पुलिस ने तीन दबोचे
अवैध असलहा के साथ पुलिस ने तीन दबोचे

By

Published : Mar 20, 2021, 10:24 PM IST

आगरा: थाना जगनेर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से अवैध असलहों और कारतूस समेत तीन बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

पहला मामलाः चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े
जगनेर के भवनपुरा रोड पर एसआई राजेश कुमार हेड कांस्टेबल चंद्रपकश, धर्मेंद्र, कुलदीप शर्मा के साथ रात्रि गश्त पर थे. चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध लोग घूमते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने आवाज देकर रुकने के लिए कहा तो दोनों भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सोनू पुत्र असगर और शैलेंद्र पुत्र सुरेंद्र बताया है. तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचा और कारतूस मिले हैं.

दूसरा मामलाः अवैध असलाह के साथ दबोचा
एसआई जितेंद्र सिंह अपनी टीम के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और रूपेश चौधरी सरेंधी पुल के पास चेकिंग अभियान में लगे हुए थे. इस दौरान आसिफ पुत्र असगर को अवैध असलाह के साथ पकड़ लिया.

यह भी पढ़ेंःट्रेन में चप्पल खो गई तो यात्री ने उठाया यह कदम, मच गया हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details