आगराःजन्माष्टमी पर जिले की पुलिस ने गौमांस की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. कई और गो तस्करों के नाम सामने आ सकते हैं.
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि अरतौनी स्थित एनएच-2 हनुमान मंदिर के पास एक युवक स्कूटी से प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा है. शक होने पर जब पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच की तो प्रतिबंधित मांस बरामद हो गया. युवक ने खुद का नाम मोहम्मद शाहिल उर्फ गुड्डू निवासी तमौली पाड़ा ढोलीखार बताया.
उसने अपने तीन अन्य साथियों जीशान, रिजवान और परवेज के नाम भी बताए. उसने बताया कि वे गोकशी का काम करते हैं और प्रतिबंधित मांस ले जा कर बेचते हैं. पुलिस के मुताबिक 110 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है. वेटरनरी डॉक्टर ने मांस का सैंपल लैब भिजवाया है. पुलिस को गोकश के पास से स्कूटी भी बरामद हुई है.