आगरा: आगरा पुलिस ने बंद घरों में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है. बरामद माल की कीमत 6 से 7 लाख रुपये है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पुलिस ने मोनू, अजय, अवतार सिंह, अनिल और गौरी को चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया है. वहीं एक सुनार को भी हिरासत में लिया गया है. जिसे ये चोर, चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बेचा करते थे.
पीड़ित ने उपलब्ध करवाए थे सीसीटीवी फुटेज
एसपी सिटी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में थाना एत्माद्दौला, थाना खंदौली और हरीपर्वत क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थीं. पिछले दिनों एक पीड़ित भुवनेश कुमार वर्मा निवासी भगवती बाग फॉउंडरी नगर ने अपने घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. आसपास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए थे. पीड़ित ने कुछ दिन पहले ही उन सभी शातिर चोरों को अपने क्षेत्र में देखा था, जिसकी सूचना भी पुलिस को दी थी. इस सूचना पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार इन चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी.
दिन में कॉलोनियों में भ्रमण करते हैं गैंग के सदस्य